Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 19:03
ज़ी मीडिया ब्यूरोपटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है। खुद को अहंकारी ठहराए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को नीतीश कुमार ने मोदी को ही अहंकारी बता दिया। हालांकि नीतीश कुमार ने मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन पटना में उनके निशाने पर मोदी ही । नीतीश ने कहा कि अहंकार दूसरे लोगों के पास है, जो रोम-रोम से टपकता है। इसके भुक्तभोगी शायद बीजेपी में भी होंगे। नीतीश ने बिहार और बिहारियों को अपमानित करने का भी मोदी पर आरोप लगाया। भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उस आरोप कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अहंकार माउंट एवरेस्ट से उंचा है तथा गुजरात के विकास को लेकर पेश किए गए आंकड़े को खारिज करते हुए नीतीश ने अपने बारे में कहा कि उन्हें एक विनम्र परिवार में जन्म लेने, भारतवासी होने और बिहारी होने का स्वाभिमान जरूर है।
नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 10 मार्च को पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित हुंकार रैली के दौरान लगाए गए आरोपों खारिज करते हुए जदयू के प्रदेश कार्यालाय में नीतीश ने कहा कि हिमालय की सबसे उंची चोटी माउंट एवरेस्ट का हमलोग आदर करते हैं लेकिन उसकी तुलना अहंकार से कर दी गयी जिसे मापने का कोई पैमाना नहीं होता, वह अमूर्त चीज है।
उन्होंने कहा कि एक गरीब और विनम्र परिवार में जन्म लेने के कारण उनमें अहंकार नहीं है पर उन्हें भारतवासी होने और बिहारी होने का स्वाभिमान जरूर है। अपने घोर विरोधी मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि कौन किसको अहंकारी कह रहा है। अहंकार तो दूसरे लोगों के पास है और वह उनके रोम-रोम से टपकता है, उसकी पहचान करने की जरूरत नहीं। उसके भुग्तभोगी गुजरात और शायद भाजपा में भी होंगे पर हम उस विषय की ओर जाना नहीं चाहते।
नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार की तुलना में गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों की बेहतर स्थिति होने को लेकर पेश किए गए आंकडे को नीतीश ने वर्ष 2004-05 जब वे बिहार में सत्ता में नहीं थे के समय का आंकडा बताते हुए कहा कि गुजरात जो कि लंबे समय से एक विकसित प्रदेश रहे है और उसकी तुलना बिहार जैसे पिछड़े राज्य से नहीं की जा सकती।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 18:41