ऊर्जा के क्षेत्र में आएगी ‘भगवा क्रांति’ : नरेंद्र मोदी

ऊर्जा के क्षेत्र में आएगी ‘भगवा क्रांति’ : नरेंद्र मोदी

ऊर्जा के क्षेत्र में आएगी ‘भगवा क्रांति’ : नरेंद्र मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो

नीमच (मप्र) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज केन्द्र की संप्रग सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उसने पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया है। देश ने अब तक हरित और सफेद क्रांति देखी है और अब समय आ गया है कि वह ‘भगवा क्रांति’ भी देख ले। वह ‘भगवा क्रांति’ ऊर्जा के क्षेत्र में आएगी, क्योंकि ऊर्जा का रंग भी ‘भगवा’ होता है।

यहां से 40 किलोमीटर दूर भगवानपुरा में 130 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र के उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि संप्रग के शासनकाल में देश में ऐसे ऊर्जा संयंत्र बंद पड़े हैं जो कि 20 हजार मेगावाट बिजली पैदा कर सकते थे।

मोदी ने आरोप लगाया कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद इसे ऊर्जा संयंत्रों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और अब हालत ऐसी गई है कि कोयले का विदेश से आयात किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बात का देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है और इसके कारण ही रुपए की कीमत दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि देश में नैसर्गिक संसाधनों की कमी नहीं है और यहां के युवा भी अच्छे तरीके से ऊर्जावान हैं, इसके बावजूद भी हमारा देश तरक्की नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह अच्छी बात नहीं है कि संप्रग के शासनकाल में देश में उतनी तरक्की नहीं हुई, जितनी कि होनी चाहिए थी।’ इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2015 तक प्रदेश में लगभग 2500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली उपलब्ध होने लगेगी। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 18:21

comments powered by Disqus