Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 09:20

मुम्बई : एक विशेष सीबीआई अदालत ने तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ कांड में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह एवं अन्य आरोपियों को शुक्रवार को तलब किया।
सुनवाई के पहले दिन विशेष न्यायाधीश जे टी उत्पल ने आरोपियों को सम्मन जारी किया और 23 मई को उन्हें पेश होने को कहा। यह मामला गुजरात से मुम्बई की अदालत में स्थानांतरित किया गया था।
सीबीआई ने पिछले साल सितंबर में गुजरात पूर्व गृह राज्यमंत्री शाह और कई पुलिस अधिकारी समेत 18 अन्य लोगों के आरोपपत्र दायर किया था।
सीबीआई के अनुसार गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नवंबर, 2005 में सोहराबुद्दीन और उसकी बीवी को हैदराबाद से उठाया था और गांधीनगर के समीप एक फर्जी मुठभेड़ में उन्हें मार गिराया था।
जांच एजेंसी के मुताबिक इस मुठभेड़ के चश्मदीद गवाह तुलसी प्रजापति को उसके बाद दिसंबर, 2006 में गुजरात में बनासकांठा जिले के चापरी गांव में पुलिस ने मार डाला। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 09:20