बिहार के इतिहास में सबसे बड़ी होगी मोदी की हुंकार रैली: बीजेपी । Modi`s Hunkar rally would be the biggest rally in the history of Bihar: BJP

बिहार के इतिहास में सबसे बड़ी होगी मोदी की हुंकार रैली: बीजेपी

बिहार के इतिहास में सबसे बड़ी होगी मोदी की हुंकार रैली: बीजेपीपटना : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को विकास और सुशासन का प्रतीक बताते हुए भाजपा ने दावा किया कि आगामी 27 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली हुंकार रैली बिहार के इतिहास में सबसे बडी रैली होगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और उसकी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त अप्रत्याशित भीड़ उन्हें सुनने अगले रविवार को पटना के गांधी मैदान में एकत्रित होगी।

उन्होंने कहा कि हैदराबाद, त्रिचि, रेवाड़ी और दिल्ली में मोदी की रैली के दौरान भीड़ को देखते हुए पटना में भी उनकी रैली में ऐसी ही भीड जुटेगी और इस रैली के बाद बिहार में भारी राजनीतिक बदलाव दीखने को मिलेगा। नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद जदयू के भाजपा से नाता तोड लिए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए प्रसाद ने दावा किया कि नीतीश यह जानते हैं कि जनादेश के साथ विश्वासघात करने के कारण उनके खिलाफ लोगों में गहरा रोष है इसलिए उनके द्वारा न तो ऐसी किसी रैली का आयोजन किया जा रहा है और न ही वे उसके बाद से प्रदेश के अन्य भागों में भ्रमण के लिए जा रहे हैं।

उन्होंने नीतीश पर अपनी सरकार बचाने के लिए कांग्रेस से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यही कारण है कि वे उस दल और संप्रग सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 09:37

comments powered by Disqus