मोदी सेना की घर-घर में घुसपैठ की कवायद

मोदी सेना की घर-घर में घुसपैठ की कवायद

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर `मोदी सेना` बनाई गई है, इस सेना ने मध्य प्रदेश में भी मोदी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अभियान छेड़ दिया है। राज्य के 30 जिलों में मोदी सेना सक्रिय भी हो गई है।

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहुमत हासिल करने के लिए हर स्तर पर हाथ पांव चला रही है, वह नए दोस्त बनाने का मौका भी हाथ से नहीं जाने दे रही है। विचारधारा कोई भी हो, अगर वह भाजपा की जरूरत है तो उससे हाथ मिलाने में हिचक नहीं रही है। एक तरफ जहां भाजपा इस कोशिश में है कि उसको देश के हर हिस्से में समर्थन हासिल हो, वहीं हिंदू विचारधारा से जुड़े लोग अपने तरह से भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। इसी के तहत मोदी सेना का गठन किया गया है। मोदी सेना ने नारा दिया है कि `अब की बार नहीं तो कभी नहीं`। इसी संदेश को लेकर घर-घर मोदी के विकास मॉडल व उनके संकल्प को पहुंचाया जा रहा है।

राज्य इकाई के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि मोदी देश के युवाओं के आदर्श हैं और इस समय देश का युवा चाह रहा है कि अब देश की कमान नरेंद्र मोदी के हाथ में आए ताकि देश तरक्की कर हिंदुओं की उपेक्षा के कुचक्र से बाहर निकाले। अग्रवाल का कहना है कि बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जो राजनीतिक दिलचस्पी तो रखता है मगर उसका किसी दल से नाता नहीं होता, ऐसे ही लोगों को मोदी सेना से जोड़ा जा रहा है ताकि मोदी को राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए देश की कमान सौंपी जा सके। मोदी सेना के प्रदेशाध्यक्ष कहते हैं कि देश में इस समय तुष्टीकरण की राजनीति चल रही है, इसके चलते मुसलमान व ईसाइयों की तो सभी दल चिंता करते हैं, लेकिन बहुसंख्यक हिंदू उपेक्षित हैं। आज जरूरत है कि इस देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथ में आए जो देश के लिए काम करे।

अग्रवाल के मुताबिक, राज्य के 30 जिलों में मोदी सेना बन चुकी है, जिले स्तर पर इकाइयां काम कर रही हैं। इन इकाइयों के जरिए घर-घर संपर्क कर पेम्पलेट बांटे जा रहे हैं जिसमें मोदी द्वारा गुजरात के विकास के लिए किए गए कामों का उल्लेख है। मोदी सेना के तौर पर भाजपा को राज्य में एक और सहयोगी मिल गया है जो मोदी के लिए जनसमर्थन जुटाने में लगा है। यह सेना राज्य में कितना असर दिखाती है इसका अनुमान किसी को नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:31

comments powered by Disqus