Last Updated: Wednesday, October 30, 2013, 21:27

अहमदाबाद : सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच एक तरह से सार्वजनिक बहस होने के बाद मोदी कल पटेल की प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे।
मोदी ने आज अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘सरदार पटेल की जयंती और भी विशेष होगी क्योंकि हम स्टेचू ऑफ यूनिटी की आधारशिला रखने जा रहे हैं।’ उन्होंने लिखा है, ‘182 मीटर ऊंची ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में शामिल होगी जिसके माध्यम से भारत के लौह पुरष को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। यह साधु बेट में स्थित होगी जो सरदार सरोवर बांध के नजदीक है।’
मोदी के ब्लॉग के अनुसार, ‘प्रतिमा का निर्माण आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए पीपीपी मॉडल से किया जा रहा है। कुछ महीने पहले मैंने भारतभर के मेरे किसान भाइयों और बहनों से अनुरोध किया था कि प्रतिमा के निर्माण के लिए अपनी खेती में इस्तेमाल होने वाले लोहे के उपकरणों को दान में दें।’ उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ना केवल लौह पुरुष थे बल्कि एक किसान पुत्र भी थे। मैं एक बार फिर सभी से हमारे इस प्रयास में सहयोग की अपील करता हूं।
कल सरदार पटेल संग्रहालय के उद्घाटन के दौरान एक तरह से प्रधानमंत्री और मोदी के बीच पटेल की विरासत पर दावे को लेकर बहस सी छिड़ गयी थी। नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर सरदार पटेल भारत के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की दशा और दिशा ही अगल होती, वहीं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पटेल के धर्मनिरपेक्ष रख की याद दिलाई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 21:27