मोदी पहुंचे पटना, मृतकों के परिजनों से मिलेंगे आज

मोदी पहुंचे पटना, मृतकों के परिजनों से मिलेंगे आज

ज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार शुक्रवार रात यहां पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास के सामने सरकारी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद मोदी आज सुबह अलग-अलग जिलों में जाकर पटना में हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक नरेंद्र मोदी पुणे से चार्टर्ड विमान से उड़ान भरकर शुक्रवार रात 11 बजे पटना पहुंचे। वह राजकीय अतिथि के तौर पर वीवीआईपी अतिथि गृह में ठहरे हैं। प्रधान ने बताया कि पटना में हुए विस्फोटों में मारे गये सभी छह लोगों के गांवों का मोदी आज दौरा करेंगे। ये गांव पटना, कैमूर, गोपालगंज, सुपौल, बेगूसराय और नालंदा जिलों में हैं।

मोदी आज पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और गत 27 अक्तूबर को भाजपा की ‘हुंकार रैली’ के दौरान हुए विस्फोटों में जान गंवाने वाले लोगों की मृत्यु पर अपनी निजी शोक-संवेदना प्रकट करेंगे। वह परिवारों को 5 लाख रुपये का चैक भी सौंपेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री का दौरा सुबह 7 बजे पटना से शुरू होगा और शाम 3 बजे नालंदा जिले में समाप्त होगा। फिर वह अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

First Published: Saturday, November 2, 2013, 00:02

comments powered by Disqus