शहाबुद्दीन के गढ़ में नहीं चलेगी ‘मोदी लहर’: हिना साहेब

शहाबुद्दीन के गढ़ में नहीं चलेगी ‘मोदी लहर’: हिना साहेब

शहाबुद्दीन के गढ़ में नहीं चलेगी ‘मोदी लहर’: हिना साहेब सीवान : ‘मोदी लहर’ के जरिये बिहार में क्लीन स्वीप के सपने देख रही भाजपा को चुनौती देते राजद उम्मीदवार और पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहेब ने कहा है कि सीवान में मोदी लहर नहीं चलेगी और जनता इस बार सही उम्मीदवार का चुनाव करेगी।

हिना का मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद ओमप्रकाश यादव से है जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उन्हें 2009 के लोकसभा चुनाव में 63000 मतों से हराया था। चार बार के सांसद और दो बार विधायक रह चुके शहाबुद्दीन को हत्या के इरादे से अपहरण के मामले में आजीवन कारावास होने के बाद हिना ने 2009 में राजनीति में पदार्पण किया था।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पिछली बार गलत अफवाहें फैलाकर और धर्म के आधार पर बांटकर मुझे हरवाया गया। मौजूदा सांसद अब भगवा पहनकर वोट मांग रहे हैं। मोदी (नरेंद्र) का भी काम धर्म को बांटकर राजनीति करना है। भले ही अब वे मुसलमानों को फुसला रहे हों लेकिन सीवान के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले। वे समझदार हैं और उन्हीं को चुनेंगे जो धर्म और जाति से उपर उठकर राजनीति कर रहे हैं। मोदी की कोई लहर यहां नहीं है। हिना ने स्वीकार किया कि पिछली बार उनके हारने का कारण पर्दादारी भी था क्योंकि मतदाताओं ने कभी उनकी शक्ल भी नहीं देखी थी लेकिन इस बार वह पूरा फील्डवर्क कर रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 14:49

comments powered by Disqus