Last Updated: Friday, October 4, 2013, 19:11

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा का स्वागत किया ।
मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्विट किया, ‘मैं पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा का स्वागत करता हूं । चुनाव हमारे लोकतंत्र में त्योहार हैं । हम स्वस्थ्य एवं उत्साहजनक चुनावों की कामना करते हैं।’ चुनाव आयोग ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और मिजोरम में चुनाव 11 नवम्बर से होंगे और मतगणना आठ दिसम्बर को होगी ।
मोदी चुनाव वाले चार राज्यों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में रैलियों को संबोधित कर चुके हैं और उम्मीद है कि चुनावों से पहले इन राज्यों में प्रचार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 19:11