बिहार में 36 टी स्‍टॉलों पर सीधे रूबरू होंगे मोदी

बिहार में 36 टी स्‍टॉलों पर सीधे रूबरू होंगे मोदी

बिहार में 36 टी स्‍टॉलों पर सीधे रूबरू होंगे मोदी पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आगामी 12 फरवरी को बिहार के 36 चाय स्टालों पर जुटी चौपालों से सीधे रूबरू होंगे तथा विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये वे चायवालों से सीधी बात करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने आज बताया कि उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी आगामी 12 फरवरी को बिहार के 36 चाय स्टालों पर जुटी चौपालों से सीधे रूबरू होंगे तथा विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये वे चायवालों से सीधी बात करेंगे।

पांडेय ने कहा कि ‘चाय पे चर्चा’ इस कार्यक्रम के तहत आगामी 12 फरवरी को मोदी शाम पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक बिहार के जिन 36 स्थानों पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये वे चाय दुकान पर आमलोगों से बात करेंगे उनमें 15 स्थान पटना शहर में है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में मोदी बिहार के बाकी जिलों में भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं समाज के कमजोर वर्गों के साथ मोदी का सीधा साक्षात्कार होना है। चाय की चुस्कियों के साथ वे नौजवानों से भी गुफ्तगू कर सकेंगे और बिहार की स्थिति के बारे में रुबरु होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 23:34

comments powered by Disqus