मोदी वाराणसी छोड़कर चले जाएंगे: मुलायम

मोदी वाराणसी छोड़कर चले जाएंगे: मुलायम

मोदी वाराणसी छोड़कर चले जाएंगे: मुलायमलखनऊ : समाजवादी पार्टी(सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का वाराणसी में ऐसा हाल होगा कि वह दोबारा यहां नहीं आएंगे।

मुलायम ने लखनऊ में पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मोदी की न तो देश में कोई लहर है और न ही उत्तर प्रदेश में। मोदी की लहर केवल मीडिया में है। उन्होंने कहा कि वाराणसी, जहां मोदी लोकसभा चुनाव लड़ने आ रहे हैं, जनता उनका ऐसा बुरा हाल करेगी कि वह वाराणसी छोड़कर चले जाएंगे।

मुलायम ने एक बार फिर दोहराया कि आगामी लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। जनता कांग्रेस और भाजपा के विकल्प के रूप में तीसरे मोर्चे को चुनेगी। दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर मुलायम ने कहा कि पार्टी के आदेश पर मैं मैनपुरी के साथ-साथ आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहा हूं। माना जा रहा है कि पूर्वाचल में मोदी के प्रभाव को कम करने के लिए मुलायम ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 15:20

comments powered by Disqus