उत्तर प्रदेश में मोदी का कोई प्रभाव नहीं : मुलायम का दावा

उत्तर प्रदेश में मोदी का कोई प्रभाव नहीं : मुलायम का दावा

उत्तर प्रदेश में मोदी का कोई प्रभाव नहीं : मुलायम का दावाहरदोई : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया है कि इस राज्य में प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवर नरेंद्र मोदी का कोई प्रभाव नहीं है।

सपा प्रमुख ने आज यहां पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल द्वारा आयोजित एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में शरीक होने के बात संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा, `उत्तर प्रदेश में मोदी का कोई प्रभाव नहीं है।’

केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के इस दावे पर कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सबसे अधिक सीटें कांग्रेस जीतेगी, यादव ने कहा, `वह पहले अपनी लोकसभा सीट जीत लें, कांग्रेस को जीत दिलाने का दावा बाद में करें।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 10, 2013, 15:47

comments powered by Disqus