दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में पहले दिन बिके 32 हजार से अधिक फार्म

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में पहले दिन बिके 32 हजार से अधिक फार्म

नई दिल्ली : प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को फार्म के लिए छात्रों की लंबी कतारें, आनलाइन फार्म भरने को लेकर भ्रम और चार वर्षीय पाठ्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन हुआ।

अठारह केंद्रों पर आज कुल 32460 फार्म बिके जबकि जरूरी शुल्क के साथ 2345 आनलाइन फार्म भरे गये। केन्द्रों पर कुल 3129 भरे हुए फार्म जमा हुए। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कुछ तकनीकी दिक्कत आ गई जिससे आनलाइन सेंट्रलाइज्ड आप्टीकल मार्क रिकाग्नीशन फार्म नहीं भरा जा सका। यह दिक्कत शाम तक दूर नहीं हो सकी।

विश्वविद्यालय के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए कुल 54 हजार सीटें भरी जानी हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 16 जून है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 23:12

comments powered by Disqus