Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 17:25
लखीसराय : बिहार में लखीसराय जिले के सूर्यगढा थाना अंतर्गत सूरजीचक गांव में आज दोपहर अचानक 25 झोपड़ी में लगी आग में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। लखीसराय अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मृतकों में सूरजीचक गांव निवासी उमेश चौधरी की पत्नी सुधा चौधरी (32), दो पुत्र सुधीर चौधरी (14) और शंकर कुमार (10) तथा एक पुत्री कृष्णा कुमार (12) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आग के कारण के बारे में तत्काल नहीं पता चल पाया है। नष्ट हुए सभी घर फूस के बने हुए थे। पुलिस घटनास्थल पहुंच गयी है। आग पर स्थानीय लोगों तथा तीन अग्निशमन वाहनों की मदद से काबू पा लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 17:25