Last Updated: Friday, January 31, 2014, 21:38
नई दिल्ली : मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध का दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है। सभी तरह के दूध के दामों में यह वृद्धि की गई है जो शनिवार से प्रभावी हो जाएगी।
मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध 44 रुपए से बढ़ाकर 46 और टोन्ड दूध की कीमत 34 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 36 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। डबल टोन्ड दूध 32 रुपए प्रति लीटर और खुला दूध शनिवार से 34 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
मदर डेयरी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध का खरीद मूल्य बढ़ने की वजह से उसे सभी किस्म के दूध के खुदरा मूल्य बढ़ाने को ‘बाध्य’ होना पड़ा है। कंपनी ने कहा कि मूल्य वृद्धि से वह किसानों को वाजिब दर पर भुगतान कर सकेगी और दूध की उपलब्धता बनी रहेगी। इससे पहले, मदर डेयरी ने अक्तूबर, 2013 में दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ाए थे।
मदर डेयरी ने कहा कि कुल बिक्री से मिली रकम का 80 प्रतिशत दूध की खरीद में खर्च किया जाता है। मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध बेचती है। पिछले सप्ताह, इसने मुंबई में दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे। मदर डेयरी लखनऊ, कानपुर और पुणे जैसे शहरों में भी दूध बेचती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 21:38