Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 15:33
भोपाल : राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी पुलिस उप महानिरीक्षक आर के शिवहरे को निलंबित कर दिया है। रीवा में डीआईजी रहते हुए आरके शिवहरे पर वर्ष 2012 में हुई सूबेदार, उपनिरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा में हुई फर्जीवाड़ा के मामले में शामिल होने का आरोप है।
इसी तरह सरकार ने व्यापंम घोटाले के मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के विशेष सहायक ओ पी शुक्ला को भी निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को शिवहरे और शुक्ला को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। निलंबन अवधि में शिवहरे का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा। उल्लेखनीय है कि एसटीएफ द्वारा सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा में हुए फर्जीवाड़ा के मामले में शिवहरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिवहरे वर्तमान में डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल उमरिया में पदस्थ थे जबकि शुक्ला काफी दिनों से फरार हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 15:33