एमएस धीर बने दिल्‍ली विधानसभा के नए स्‍पीकर

एमएस धीर बने दिल्‍ली विधानसभा के नए स्‍पीकर

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एमएस धीर शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए। दिल्‍ली विधानसभा में आज स्‍पीकर पद के लिए हुए वोटिंग में धीर को 37 और बीजेपी के जगदीश मुखी को 32 वोट मिले। धीर के स्‍पीकर बनने में कांग्रेस ने पूरा समर्थन दिया।

गौर हो कि कांग्रेस ने धीर को समर्थन करने के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया था। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने कहा कि हमने आप के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया। विपक्षी भाजपा ने अपने विधायक जगदीश मुखी को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वास मत का समर्थन किया था।

स्पीकर के पद के लिए नामांकन दाखिल करने की समयसीमा गुरुवार को समाप्त होने के बाद इस पद के लिए दो ही उम्मीदवार-मुखी और धीर मैदान में थे।

First Published: Friday, January 3, 2014, 14:51

comments powered by Disqus