Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 00:32
नई दिल्ली : साल 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच एसआईटी से कराने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फैसले का समर्थन करते हुए दिल्ली विधानसभा के स्पीकर एमएस धीर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ऐसे कदम से उन पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा जो उन्हें पिछले 30 सालों से नहीं मिल सका है।
धीर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ऐसे कदम से उन पीड़ितों को इंसाफ मिलेगा जो उन्हें पिछले 30 सालों से नहीं मिल सका है। और मैं सिर्फ सिखों की बात नहीं कर रहा क्योंकि दंगों के दौरान कई और लोग भी प्रभावित हुए।’ समझा जाता है कि आज हुई मुलाकात में केजरीवाल ने उप-राज्यपाल नजीब जंग से अनुरोध किया कि वह 1984 के सिख विरोधी दंगों की एसआईटी जांच के आदेश दें।
धीर ने कहा, ‘जांच के जरिए कई बातें सामने आ जाएंगी।’ राहुल गांधी के इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने कहा था कि हो सकता है कांग्रेस के कुछ लोग सिख विरोधी दंगों में शामिल रहे हों, के बारे में धीर ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कम से कम उन्होंने देर से ही पर इसे कबूल तो किया।’ इस बीच, रामलीला मैदान में जनलोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए कैबिनेट की बैठक आयोजित करने की केजरीवाल की घोषणा के बाबत धीर ने कहा, ‘बैठक की तारीख और दिन तय करने का फैसला सरकार और उप-राज्यपाल को करना है। सदन आहूत करने के बाद ही स्पीकर का अधिकार शुरू होता है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 00:32