मुहर्रम: श्रीनगर के कई हिस्सों में सुरक्षा चाक चौबंद

मुहर्रम: श्रीनगर के कई हिस्सों में सुरक्षा चाक चौबंद

श्रीनगर: कानून-व्यवस्था की समस्या के अंदेशों के मद्देनजर शिया श्रद्धालुओं को मुहर्रम का जुलूस निकालने से रोकने के लिए राजधानी श्रीनगर के कई हिस्सों में कड़े इंतजाम किए गए हैं और वहां कर्फ्यू है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि नगर में छह पुलिस थाना क्षेत्रों में एहतियाती कार्रवाई के बतौर रोक लगाई गई हैं। प्रवक्ता ने बताया कि मैसूमा, एमआर गंज, नौहट्टा, खनयार, सफाकदल और जादीबल में कर्फ्यू लगाया गया है ।

जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद के आगाज से पहले शिया समुदाय कोठीबाग के अबी गुजर से और क्रालखुद पुलिस थाना के गुरू बाजार से मुहर्रम के जुलूस निकलते थे जो मुहर्रम के 10वें दिन राम मुंशी बाग इलाके के डलगेट में खत्म होते थे।

बहरहाल, 1990 में इस अंदेशे के तहत इन जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया कि उग्रवादी लोगों पर हमला कर सकते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि शहर के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 15, 2013, 15:16

comments powered by Disqus