मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुलायम, अखिलेश

मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुलायम, अखिलेश

मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मुलायम, अखिलेशलखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और सपा नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुलायम पहले से ही दिल्ली में हैं, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश सोमवार दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अखिलेश की ओर से दो दिन पहले ही साफ किया गया था कि वह मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

सपा सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अखिलेश राज्य के विकास के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार से मित्रवत संबंध रखने पर जोर देंगे। मोदी के शपथ ग्रहण में शिरकत करना इस दिशा में अखिलेश का पहला कदम है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 26, 2014, 11:44

comments powered by Disqus