Last Updated: Monday, February 3, 2014, 12:26

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव सोमवार को केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा गे गढ़ गोंडा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली में उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। गोंडा स्थित भगत सिंह इंटर कालेज के मैदान में होने वाली यह रैली सपा की `देश बचाओ-देश बनाओ` रैलियों की श्रृंखला की पांचवी रैली है।
रैली में अखिलेश सरकार के करीब 25 मंत्री मौजूद रहेंगे। इसी दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। माना जा रहा है कि मुलायम इस रैली में, आए दिन सपा पर हमले करने वाले कांग्रेसी नेता बेनी प्रसाद वर्मा को करारा जवाब देंगे। इसके साथ ही मुलायम और अखिलेश, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आरोपों का भी जवाब देंगे।
गौरतलब है कि रविवार को मेरठ में मोदी ने सपा और अखिलेश यादव सरकार पर राज्य को बदहाल करने का आरोप लगाया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 3, 2014, 12:26