केंद्र की सत्ता के लिए मुलायम का युवाओं से आह्वान

केंद्र की सत्ता के लिए मुलायम का युवाओं से आह्वान

इटावा : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे देश के गरीबों, किसानों और मजलूमों का भला करने के लिये केन्द्र की सत्ता हासिल करने में सपा की मदद करें और अगर उन्हें पार्टी से कोई नाराजगी है तो उन्हें इस बारे में पत्र लिखें।

यादव ने यहां सैंफई महोत्सव में आयोजित अखिल भारतीय दंगल के मौके पर उपस्थित लोगों से कहा कि देश की राजनीति में उथल-पुथल मची है। देश के गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान परेशान हाल हैं। उनकी समस्याओं को सिर्फ सपा ही दूर कर सकती है। इसके लिये उसे केन्द्र की सत्ता चाहिये।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव की तरह युवाओं को इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी सपा को बहुमत दिलाना होगा। सपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा, ‘जनता से गुजारिश है कि अगर उसे पार्टी से कोई नाराजगी है तो वह हमें पत्र लिखे।’

यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूरी आजादी से काम नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन मैं उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि यह देश की गरिमा का सवाल है।’ उन्होंने दोहराया कि उत्तर प्रदेश में मोदी की कोई लहर नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 4, 2014, 00:00

comments powered by Disqus