मुलायम ने लोकसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों के साथ की बैठक

मुलायम ने लोकसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों के साथ की बैठक

मुलायम ने लोकसभा चुनाव के पार्टी उम्मीदवारों के साथ की बैठक लखनऊ : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर लोकसभा उम्मीदवारों की बैठक की और उन्हें अपने क्षेत्रों में चुनाव तैयारियां तेज करने की नसीहत दी। बैठक में मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उपस्थित थे।

पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया, `बैठक में नेताजी ने पार्टी उम्मीदवारों को अपने क्षेत्रों में चुनाव तैयारियां तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि हर उम्मीदवार को पार्टी संगठन तथा कार्यकर्ताओं से तालमेल करके पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी है।` कानपुर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार और हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने बैठक के बाद मौके पर मौजूद संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मुझसे क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और पार्टी से उनकी अपेक्षाओं के बारे में जानकारी मांगी गयी।

उन्होंने कहा `मैंने पार्टी नेतृत्व को कानपुर लोकसभा सीट के लोगों की कठिनाइयों के बारे में मांगी गयी जानकारी उपलब्ध करा दी है।` सूत्रों के अनुसार उम्मीदवारों की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी मुखिया मुलायम और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश ने सब को आपसी मतभेद दूर करके पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट करके लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 20:34

comments powered by Disqus