Last Updated: Monday, February 17, 2014, 16:33
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पूर्व विभिन्न क्षेत्रीय दलों द्वारा गैर कांग्रेसी, गैर भाजपाई गठबंधन बनाए जाने के प्रयासों के बीच सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे रेल मंत्री थे जिन्होंने उनके निर्वाचन क्षेत्र मैनपुरी में रेलवे के ढांचे में सुधार करने के प्रयास किए ।
मुलायम ने लोकसभा में अंतरिम रेल बजट पर संक्षिप्त चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि मेरा आरोप यह है कि आप (रेल मंत्री) मैनपुरी की उपेक्षा कर रहे हैं क्योंकि मैं उसका प्रतिनिधित्व करता हूं । पिछले रेल बजट में मुझे आश्वासन दिया गया था मैनपुरी में एक ट्रेन चलेगी । कुछ नहीं हुआ । पासवान जी ने कुछ सहयोग का वादा किया था । लेकिन ये नीतीश कुमार ने ही परियोजना को कुछ आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यदि मैनपुरी ग्वालियर मार्ग से जुड़ जाएगा , जो मुंबई तक जाता है तो इससे क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।
मुलायम सिंह ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन मान ली गयी तो इससे लोगों को फायदा होगा। अध्यक्ष मीरा कुमार ने अंतरिम रेल बजट को बिना चर्चा के पारित किए जाने से पूर्व मुलायम सिंह को अपनी बात रखने का मौका दिया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 16:33