Last Updated: Thursday, March 6, 2014, 18:28
ज़ी मीडिया ब्यूरोलखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने विवादित बयान दिया है जिसपर बवाल मच रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी में डॉक्टरों की हड़ताल से कौन मर रहा है? उन्होंने कहा कि हड़ताल से कोई मौत यूपी के अस्पतालों में नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल को मीडिया तवज्जों क्यों दे रहा है? हालांकि विधायक इरफान सोलंकी पर उन्होंने कुछ भी नहीं बोला। मुलायम का बयान ऐसे समय आया है जब यूपी के अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच सपा विधायक और जूनियर डाक्टरों के बीच संघर्ष के बाद पिछले छह दिन से चली आ रही डाक्टरों की हड़ताल प्रदेश शासन द्वारा एस्मा लगाए जाने और हाईकोर्ट के आदेश के बाद समाप्त हो गयी है ।
इस बीच इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन कानपुर के अध्यक्ष ने कहा कि आईएमए ने अपनी हड़ताल वापस ले ली और हम गुरुवार से से काम पर है । उधर गणेश शंकर विदयार्थी मेडिकल कालेज कानपुर के प्रिसिंपल का कहना है कि आज से सभी फैकल्टी टीचर अपने अपने विभागों में आ गए हैं और धीरे धीरे मेडिकल कालेज की व्यवस्था सामान्य हो रही है ।
आज दोपहर करीब 12 बजे सभी गिरफ्तार 24 जूनियर डाक्टर जेल से बाहर आ गये है और उनका इस समय उर्सला हास्पिटल में मेडिकल किया जा रहा है । लेकिन मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर अभी भी काम पर नही लौट है । उनका कहना है कि सभी 24 जूनियर डाक्टरों के उपर लगाये गये संगीन आपराधिक मामले हटाये जायें तभी वह काम पर वापस आयेंगे ।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, March 6, 2014, 13:40