Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 17:44

इटावा: समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के एक निकट रिश्तेदार सहित कुछ अन्य लोगों ने कल सिविल लाइंस क्षेत्र में कार खडी करने की मामूली सी बात पर एक डाक्टर की कथित रुप से पिटाई कर दी।
उक्त घटना कल शाम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की फ्रेंड्स कालोनी में उस समय हुई जब उसी कालोनी में रहने वाले डाक्टर पवन प्रताप सिंह ने अजंट सिंह के घर के सामने अपनी कार खड़ी कर दी थी।
डाक्टर द्वारा सपा मुखिया के रिश्तेदार के घर के सामने कार खड़ी किये जाने को लेकर पहले वाद विवाद हुआ और उसके बाद डाक्टर की पिटाई कर दी और उसकी कार क्षतिग्रस्त कर दी। डाक्टर पवन का कहना है कि पुलिस ने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी जबकि सिविल लाइंस थाने के थानाध्यक्ष डी के सिसोदिया का कहना है कि अभी तक उन्हें घटना के संबंध में न कोई शिकायत की गयी और न ही तहरीर दी गयी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 17:44