Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 09:10
फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की एक अदालत ने भगाकर ले जाई गई किशोरी से शादी करने व दुष्कर्म करने के आरोपी युवक मुलायम सिंह यादव को सोमवार को जेल भेज दिया। ये जानकारी पुलिस ने दी है।
छिवलहा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक और मामले के विवेचक राम अवतार सिंह ने बताया कि कौशांबी जिले के मोउद्दीनपुर गांव की एक किशोरी छिवलहा कस्बे में अपने नाना के घर रह कर पढ़ाई कर रही थी। 25 मार्च को युवक मुलायम सिंह यादव उसे भगाकर आर्य समाज मंदिर इलाहाबाद में शादी कर ली थी।
इधर, किशोरी के पिता की तहरीर पर नामजद अभियोग दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक ने बताया कि युवक और किशोरी उच्च न्यायालय इलाहाबाद में पेश हुए, उच्च न्यायालय ने निचली अदालत में पेश होने का आदेश दिया। जब दोनों निचली अदालत आए तो परीक्षण में लड़की नाबालिग साबित हुई और युवक को जेल भेजने का आदेश हुआ, लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर अदालत से फरार हो गया था।
उपनिरीक्षक ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को अपर मुख्य दंडाधिकारी (एसीजेएम) अमित मालवीय की अदालत ने पेश किया गया जहां उसे नाबालिग से शादी व दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 09:10