Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 21:23
बाराबंकी : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर कानपुर में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली पर मेहरबान होने का आरोप लगाया।
वर्मा ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मोदी पर काफी मेहरबानी की। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बड़े इंतजाम हुए और हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। अब देखना है कि वह राहुल गांधी की सभा में ऐसा इंतजाम कराते हैं या नहीं।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि रैली में भीड़ बढ़ाने के लिये साम्प्रदायिक प्रचार किया गया। इससे वहां खासी भीड़ उमड़ी। अगर मुलायम सिंह कड़ा रुख अपनाते तो इतनी भीड़ नहीं आती।
मुजफ्फरनगर में पिछले महीने हुए साम्प्रदायिक दंगों को मोदी और मुलायम की मिलीभगत का नतीजा बताते हुए वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगर मोदी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में सपा सरकार की पांच साल और चलेगी। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो सपा में भगदड़ मच जाएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी ने भाषण में राहुल गांधी की गरीबी के प्रति की गयी टिप्पणियों का मजाक बनाया है। मोदी ने इस पर तो चर्चा की लेकिन मनरेगा, सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा तथा भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी कानूनों का जिक्र भी नहीं किया।
इस्पात मंत्री ने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोपी तारिक कासमी और खालिद मुजाहिद को निमेष आयोग ने निर्दोष घोषित कर दिया है लेकिन इसके बावजूद भाजपा और मोदी दोनों को आतंकवादी करार देने पर तुले हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 21:23