Last Updated: Monday, October 14, 2013, 22:57
मुंबई : मध्य मुंबई स्थित शक्ति मिल में इस साल अगस्त में 23 वर्षीय फोटो पत्रकार सामूहिक बलात्कार मामले में मुकदमे के पहले दिन तीन गवाहों ने सोमवार को यहां सत्र अदालत के समक्ष अपनी गवाही दी।
विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘‘दो पंच गवाहों और एक कलाकार ने आज अदालत के समक्ष गवाही दी। दोनों पंच गवाह अपराध स्थल के निरीक्षण और मोबाइल फोन, बियर की बोतल आदि कुछ वस्तुओं की बरामदगी के दौरान वहां मौजूद थे। कलाकार ने शक्ति मिल में अपराध स्थल का स्केच तैयार किया था।’’ निकम ने कहा कि गवाहों ने अभियोजन के मामले का समर्थन किया है।
आरोपी विजय जाधव, कासिम बंगाली, सलीम अंसारी और सिराज रहमान पर बलात्कार, साजिश, साझा मंशा और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।
गत 19 सितंबर को अपराध शाखा ने शक्ति मिल सामूहिक बलात्कार मामले में चार आरोपियों के खिलाफ 600 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया था।
युवा फोटो पत्रकार से एक किशोर समेत पांच युवा आरोपियों ने सामूहिक बलात्कार किया था। यह घटना उस वक्त हुई थी जब वह 22 अगस्त को निर्जन शक्ति मिल परिसर में अपने एक पुरूष साथी के साथ एसाइनमेंट पर गई थी। आरोपियों ने पीड़ित के पुरष मित्र के हाथ बेल्ट से बांध दिए थे और उससे बलात्कार किया था। किशोर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किशोर न्याय बोर्ड में अलग से चलेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 22:57