अब ATM से मिलेगा एक रुपए प्रति लीटर पानी

अब ATM से मिलेगा एक रुपए प्रति लीटर पानी

मुंबई : शहर के लोग अब एटीएम से पानी भी खरीद सकेंगे और वह भी एक रुपये प्रति लीटर की रियायती कीमत पर। गैर सरकारी संगठन वंदना फाउंडेशन ने मुंबईवासियों के लिए यह अपनी तरह की पहली सुविधा शुरू की है। इस पानी वेंडिंग मशीन को एक्वाटीएम नाम दिया गया है।

फाउंडेशन के बयान में कहा गया है, एटीएम से हर दिन 1000 लीटर पानी लिया जा सकता है। ग्राहकों के लिए यह पानी एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उपलब्ध होगा। इन जल एटीएम के लिए वंदना फाउंडेशन ने एक अन्य एनजीओ एक्वा्रकाफ्ट से हाथ मिलाया है। यह एटीएम यहां मनखुर्द में स्थापित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 17:32

comments powered by Disqus