मुंबई में पिछले आठ महीने में 229 रेप और 8 गैंगरेप हुए

मुंबई में पिछले आठ महीने में 229 रेप और 8 गैंगरेप हुए

मुंबई में पिछले आठ महीने में 229 रेप और 8 गैंगरेप हुएमुंबई: इस साल के पहले आठ महीनों में मुंबई में बलात्कार के कुल 229 और सामूहिक बलात्कार के कुल आठ मामले सामने आए जिनमें अधिकतर मामलों में पीड़िता आरोपी को जानती थी और उनमें से ज्यादातर ‘मित्र और प्रेमी’ या पड़ोसी थे।

सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत ये सूचनाएं जुटायी हैं जिससे पता चला कि इस साल अगस्त तक कम से कम बलात्कार के 229 और सामूहिक बलात्कार के 8 मामले सामने आए। सामूहिक बलात्कार के मामलों में शक्ति मिल में हुई सामूहिक बलात्कार की दो घटनाएं शामिल हैं जिन्होंने देश को हिला दिया था।

गलगली ने कहा कि इस साल के अंत तक इन मामलों की संख्या और बढ़ जाएगी क्योंकि केवल नवंबर में ही उपनगरीय दिनदोशी और बोरीवली इलाकों में नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार की दो घटनाएं हुईं।

पिछले साल यहां बलात्कार के 223 मामले और सामूहिक बलात्कार के 8 मामले सामने आए थे। जबकि 2011 में बलात्कार के 211 और सामूहिक बलात्कार के 9 मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले 2010 में कुल 188 बलात्कार के मामले जबकि सात सामूहिक बलात्कार के मामलों का पता चला था। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, December 4, 2013, 13:27

comments powered by Disqus