तांत्रिक ने TV अभिनेत्री से किया रेप, 25 लाख रु. भी लिया

तांत्रिक ने TV अभिनेत्री से किया रेप, 25 लाख रु. भी लिया

मुम्बई : मुम्बई के उपनगरीय कांदिवली इलाके में एक तांत्रिक को टेलीविजन की एक अभिनेत्री को प्रेतात्मा से निजात दिलाने के बहाने उससे बलात्कार करने एवं उसे 25.70 लाख रूपए का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चारकोप पुलिस के अनुसार आरोपी इस्माइल खान को हाल ही गिरफ्तार किया गया है। 27 वर्षीय पीड़िता के अनुसार खान ने यहा कि उसपर प्रेत की छाया है और उससे मुक्ति दिलाने के बहाने उसने उसका यौन शोषण किया एवं 25.70 लाख रूपए का चूना लगाया। पुलिस के अनुसार खान का 60 वर्षीय साथी भगवान दास फरार है।

अपनी शिकायत में अभिनेत्री ने दावा किया कि वह लगातार मानसिक एवं शारीरिक दबाव से गुजर रही थी, इसी बीच पिछले साल जून में उसकी भेंट भगवान से हुई। भगवान ने प्रेत बाधा हटाने के बहाने काफी वक्त तक कर्मकांड किया और उसे 70 हजार रूपए का चूना लगाया। लेकिन कोई फायदा नहीं होने पर वह उसे खान के पास ले गया।

पुलिस के मुताबिक खान ने कर्मकांड किया और उसने कथित रूप से उसे शारीरिक संबंध के लिए बाध्य किया। उसने विभिन्न अवसरों पर अभिनेत्री से कुल 25 लाख रूपए ऐंठे और बाद में गायब हो गया। बाद में जब अभिनेत्री को एहसास हुआ कि उसे ठगा गया है तो वह पिछले शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने खान को ढूंढ निकाला है। अदालत ने उसे 16 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस भगवान दास को ढूंढ़ने में जुटी है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 20:41

comments powered by Disqus