Last Updated: Saturday, November 9, 2013, 14:34
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अज्ञात हत्यारों ने बीती रात व्यवसायी और उसके कर्मचारी की गला रेत कर हत्या कर दी है।
रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश पाल ने यहां बताया कि शहर के व्यस्त कटोरा तालाब इलाके में स्थित पंकज विक्रम अपार्टमेंट में हत्यारों ने व्यवसायी बलराम गुप्ता (48 वर्ष) और दफ्तर की कर्मचारी गीतिका साहू (17 वर्ष) की गला रेत कर हत्या कर दी तथा बाद में दोनों के सर में गोली भी मार दी।
पाल ने बताया कि वाशिंग पावडर फैक्ट्री के संचालक गुप्ता का दफ्तर पंकज विक्रम अपार्टमेंट में है। दफ्तर में गीतिका काम करती थी। बीती रात जब गीतिका देर तक घर नहीं लौटी तब उसकी मां उसे तलाशते हुए दफ्तर पहुंची। गीतिका की मां ने जब दफ्तर का दरवाजा खोला तब उसने वहां गुप्ता का शव देखा तथा बाद में उसने अपनी बेटी का भी शव देखा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गीतिका की मां ने जब शोर मचाया तब अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोग वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए बल भेजा गया और मामले की जांच शुरू की गई। हत्यारों ने दोनों की गला रेत कर हत्या की तथा बाद में दोनों के सर पर गोली भी मारी। हत्या के दौरान गीतिका का हाथ पैर बांध दिये गये थे। पाल ने बताया कि अभी तक की गई जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि घटनास्थल में दो या दो अधिक अपराधी मौजूद थे तथा वह गुप्ता के परीचित थे। गीतिका का शव रसोई घर में बरामद किया गया है। इस दौरान गीतिका वहां आए हुए लोगों के लिए चाय बना रही थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 9, 2013, 14:34