Last Updated: Monday, May 19, 2014, 13:55
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के खेरी गनी गांव में सोमवार सुबह चार अज्ञात लोगों ने एक वकील की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी जिसके बाद भीड़ ने उन लोगों को पीट-पीट कर मार डाला।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के चलते बुढाना बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव मलिक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि आक्रोशित भीड़ द्वारा चारों युवकों की पीट-पीट कर हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त है और इलाके में सुरक्षा बढा दी गयी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी है और इस संबंध में आगे जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 13:55