Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 13:54

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में तीन अलग अलग स्थानों पर तीन नाबालिग लड़कियां कथित रप से बलात्कार का शिकार हुईं।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सिकरी गांव में तीन लोगों ने पिस्तौल की नोंक पर एक 13 वर्षीय लड़की का उसके ही घर में सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता के चाचा की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एक अन्य घटना में कल यहां नयी मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के शाइपूनगर गांव में एक युवक ने 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि युवक जबरदस्ती उनके घर घुस आया और लड़की के साथ बलात्कार किया। बलात्कार की तीसरी घटना में मुजहारा गांव में कल शाम एक युवक ने 14 वर्षीय लड़की का बलात्कार उस समय किया जब वह पानी भरने हेंडपम्प पर गई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 13:54