मुजफ्फरनगर में फिर भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर में फिर भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत

ज़ी मीडिया ब्यूरो
लखनऊ/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में आज एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। खबर है कि भोरा कला थाना इलाके में भड़की ताजा हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई है। हिंसा के बाद इलाके में जबर्दस्त तनाव है। सूत्रों ने बताया कि दो गांवों के लोगों के बीच आमने-सामने की फायरिंग में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। डीआइजी समेत आला अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर हैं। हिंसा के बाद पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार बुधवार शाम के वक्त भोरा कला थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह निवासी रिटायर्ड फौजी राजेंद्र सिंह हुसैनपुर-खानपुर स्थित अपने खेत पर काम करने गए थे। आरोप है कि दर्जनभर नकाबपोशों ने उन पर हमला बोल दिया। गंभीर घायल राजेंद्र गांव पहुंचे और हमले की जानकारी दी तो मोहम्मदपुर राय सिंह के ग्रामीण असलहों के साथ हुसैनपुर के खेत की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के आने की सूचना पर हुसैनपुर के अल्पसंख्यक समाज के ग्रामीण भी मोर्चाबंद हो गए। आमने-सामने के संघर्ष में महिला समेत चार लोगों के मरने की सूचना है। डीआइजी समेत मुजफ्फरनगर और शामली के आला अफसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। अभी कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। दिल्ली में आयोजित एक बैठक में भाग लेने गए एडीजी/आईजी कानून-व्यवस्था राजकुमार विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से मुजफ्फरनगर भेजा गया है। विश्वकर्मा को स्थिति नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था मुकुल गोयल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों के पुलिस अधिकारियों को अलर्ट करने के साथ ही मुजफ्फरनगर के भोरा कलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह में भारी फोर्स भेजी है। यहां आस-पास के जिलों से पुलिसबल के अलावा पीएसी की कंपनियां भेजी गई हैं। गोयल के मुताबिक पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर हैं और माहौल को दुरुस्त करने में लगे हैं। उनका कहना है कि माहौल खराब करने वालों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 23:37

comments powered by Disqus