Last Updated: Friday, November 1, 2013, 00:23

मुजफ्फरनगर : उत्तरप्रदेश में फिर से साम्प्रदायिक हिंसा की खबरों के बीच राज्य के पुलिस प्रमुख ने आज पुलिस की लापरवाही की बात स्वीकार की, वहीं अर्धसैनिक बल यहां संवेदनशील इलाकों में गश्त लगा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के बुढाना इलाके में कल रात हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थुगाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों के हमले में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका पति घायल हो गया था हालांकि पुलिस ने कहा कि अभी यह नहीं पता चला है कि इस में कोई साम्प्रदायिक हिंसा की बात है।
इस क्षेत्र में सितंबर में हुए साम्प्रदायिक हिंसा से निपटने को लेकर चारों ओर से आलोचनाओं के केंद्र में रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज में संवाददाताओं से कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जायेगा और कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, ‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’
उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवराज नागर मुजफ्फरनगर पहुंच गए है और वहां डेरा डाले हुए हैं ताकि क्षेत्र सम्प्रदायिक हिंसा को एक बार फिर फैलने से रोका जा सके। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बतायी जा रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कल जिस तरह की घटना हुई है उसे निश्चित तौर पर पुलिस की ओर से लापरवाही से जोड़ा जा सकता है जिसके कारण लोग ऐसा करने का साहस कर सके। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’
क्षेत्र में नये सिरे से हिंसा के सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के समक्ष चुनौती के रूप में सामने आने के बीच सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सरकार बातचीत के माध्यम से स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की सत्ता सर्वोच्च है और वह ऐसी ताकतों को कुचल देगी जो माहौल को नियंत्रण से बाहर करने की कोशिश करेंगे।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी एच एम सिंह ने कहा कि बुढाना थाने में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज ने कल कहा था कि मुहम्मदपुरायसिंह गांव में दो समुदाय के सदस्यों के बीच संघर्ष में तीन लोगों की पीट कर हत्या कर दी गई थी जबकि एक अन्य घायल हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 00:23