Last Updated: Monday, December 30, 2013, 13:36
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर और उसके पड़ोसी इलाकों में सितंबर में हुए दंगों में अब तक लगभग 250 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने विशेष जांच दल का गठन करके स्थानीय पुलिस से दंगे के विभिन्न मामलों में 300 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा था। इनमें से 245 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
इसी बीच सूत्रों ने कहा कि दल ने कुत्बा, बहावड़ी, पुरबलिया, फुगना, लंक और खारद समेत दंगा प्रभावित इलाकों के दस से ज्यादा मामलों में दल अपनी जांच पूरी कर चुका है। लेकिन आरोपपत्र अदालत में दाखिल नहीं किया गया है क्योंकि आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।
विशेष जांच दल कुल 571 मामलों की जांच कर रहा है। इन मामलों में 6,386 लोग नामजद हैं। इनमें मुजफ्फरनगर के 538, शामली के 27, बागपत के 2 और मेरठ व सहारनपुर का एक-एक मामला शामिल है। सितंबर में मुजफ्फरनगर व इसके आसपास के इलाकों में हुए दंगों में 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों लोग बेघर हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 30, 2013, 13:36