मुजफ्फरनगर दंगे: गैंगरेप के आरोपी की हिरासत बढ़ी

मुजफ्फरनगर दंगे: गैंगरेप के आरोपी की हिरासत बढ़ी

मुजफ्फरनगर: जिले की एक अदालत ने पिछले साल यहां सितंबर में दंगों के दौरान सामूहिक बलात्कार के मामले में कल एक आरोपी की न्यायिक हिरासत 20 फरवरी तक बढ़ा दी है । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार ने कल वेदपाल नाम के आरोपी की न्यायिक हिरासत 20 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी ।

अभियोजन के अनुसार वेदपाल उन 22 लोगों में शामिल था जिनके खिलाफ मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान सामूहिक बलात्कार की पांच घटनाओं में उसकी कथित भूमिका के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया था । उसे 24 जनवरी को जिले के फागुना गांव में गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारी के बाद वेदपाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जो कल समाप्त हो गई ।

वेदपाल को जहां गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं 21 अन्य अरोपी फरार हैं और अदालत ने उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही शुरू कर दी है । (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 12:48

comments powered by Disqus