Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 13:54
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले साल में हुए दंगे के 244 भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला अधिकारियों ने 84 पुलिस दल गठित किये हैं।
एसएसपी एच.एन. सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दंगों के आरोपी भगोड़े 244 आरोपियों को पकड़ने के लिए 84 पुलिस दल गठित किये गये है, जिनमें प्रत्येक का नेतृत्व एक राजपत्रित अधिकारी करेगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से 220 पर हत्या, लूट और आगजनी का मामला चल रहा है जबकि 24 अन्य छह सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी हैं ।
पुलिस ने बताया कि जिले के पास के गांवों में आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कुतबा हत्या मामले के 39 आरोपियों में से केवल दो को ही गिरफ्तार किया जा सका है। पिछले साल सितंबर में हुए दंगे के दौरान कुतबा गांव में हुए हमले में एक महिला समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे। इसके अलावा 24 अन्य पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है, जिनमें से भी केवल एक को ही गिरफ्तार किया जा सका है ।
अदालत ने फरार आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी के विभिन्न प्रावधानों के तहत कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले साल मुजफ्फरनगर और उससे सटे इलाकों में हुए साम्प्रदायिक हिंसा में 60 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 13:54