मुजफ्फरनगर दंगा : राज्य मंत्री समेत 61के खिलाफ मुकदमा

मुजफ्फरनगर दंगा : राज्य मंत्री समेत 61के खिलाफ मुकदमा

मुजफ्फरनगर : जिला प्राधिकारियों ने कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान तथा 60 अन्य लोगों के खिलाफ मुजफ्फरनगर दंगों के सिलसिले में निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए मामले दर्ज कराए हैं।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट इंद्रमणि त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कुल 61 लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। इनमें बालियान, भाजपा के दो सांसद भारतेंदु सिंह और हुकुम सिंह, भाजपा विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा, खाप नेता नरेश टिकैत और हरिकिशन सिंह मलिक भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों पर निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने और पिछले साल 31 अगस्त तथा 7 सितंबर को आयोजित सामुदायिक पंचायतों में भड़काऊ भाषण देकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप लगाया गया है ।

त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन ने पंचायतों पर प्रतिबंध का आदेश दिया था लेकिन इस आदेश की अवज्ञा करते हुए आरोपियों ने, जिले के कवाल इलाके में हुई घटना को लेकर नगला मदोरे में आयोजित दो पंचायतों में हिस्सा लिया। अदालत ने मामले की सुनवाई 16 जुलाई को नियत की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 15:13

comments powered by Disqus