Last Updated: Thursday, October 31, 2013, 18:14
लखनऊ : समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने हाल में दंगों के दौर से गुजरे मुजफ्फरनगर जिले में टकराव की ताजा वारदात को बेहद गम्भीरता से लेते हुए आज कहा कि सरकार ‘सबसे ऊपर’ है और माहौल खराब करने की कोशिश में जुटी ताकतें अगर बेकाबू हुईं तो उन्हें कुचल दिया जाएगा।
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार बहुत बड़ी चीज है, वह सबसे ऊपर है। इस वक्त हमारी सरकार मुजफ्फरनगर में किसी तरह की वारदात को नहीं होने देने के लिये पूरी सख्ती बरत रही है और लोगों के बीच मुहब्बत और सौहार्द कायम करने की कोशिश में जुटी है। लेकिन माहौल खराब कर रही ताकतें अगर बेकाबू हुई तो हम उन्हें कुचल देंगे। इस समय हमारी सरकार बातचीत के जरिये माहौल को सामान्य करने की कोशिश कर रही है।’
आचार्य नरेन्द्र देव की जयन्ती पर पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि राज्य की सपा सरकार गड़बड़ी करने वाले किसी भी शख्स को नहीं बख्शेगी। यादव ने जोर देकर कहा कि मुजफ्फरनगर में बुधवार शाम तीन ग्रामीणों की हत्या किसी तरह के फसाद की वारदात नहीं है। यह कुछ साम्प्रदायिक ताकतों की कारस्तानी है।
उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के बाद स्थिति सामान्य करने के सरकार के प्रयासों जिक्र करते हुए कहा कि प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के मकान बनाने के लिये 90 करोड़ रुपए दिये जा चुके हैं। इसके अलावा अन्य सहायता भी दी जा रही है। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के भौंराकलां क्षेत्र में कल दो पक्षों के बीच झगड़े में चली गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 31, 2013, 18:14