मुजफ्फरनगर दंगा : जांच आयोग ने 33 पीड़ितों के बयान दर्ज किए

मुजफ्फरनगर दंगा : जांच आयोग ने 33 पीड़ितों के बयान दर्ज किए

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गठित एक सदस्यीय जांच आयोग ने यहां 33 पीड़ितों के बयान दर्ज किये हैं। न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) विष्णु सहाय वाले एक सदस्यीय न्यायिक आयोग ने कल यहां 33 पीड़ितों के बयान दर्ज किये।

न्यायमूर्ति सहाय ने कहा कि दंगों के संबंध में 700 से अधिक पीड़ितों ने अपने हलफनामे आयोग में जमा कराये हैं। इससे पहले 248 दंगा पीड़ितों के बयान दर्ज किये गए थे और आयोग बाकी पीड़ितों के बयान दर्ज करना जारी रखेगा।

गत वर्ष सितम्बर में मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में 60 से अधिक व्यक्ति मारे गए थे और 40 हजार से अधिक विस्थापित हो गए थे। 27 अगस्त को कवाल घटना के बाद शुरू होकर नौ सितम्बर तक चली हिंसा की जांच के लिए नौ सितम्बर को आयोग का गठन किया गया।

आयोग दो महीने के तय अवधि में रिपोर्ट देने में असफल रहा जिसके बाद आयोग के कार्यकाल को गत वर्ष नवम्बर में छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 12:23

comments powered by Disqus