Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 15:44
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुजफ्फरनगर और आस पास के इलाकों में सितंबर में हुए दंगों के सिलसिले में कम से कम 225 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। पुलिस ने आज इस आशय की जानकारी दी है।
एसआईटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज झा ने कहा कि एसआईटी ने दंगों के 28 मामलों में 225 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है जबकि अन्य मामलों में 28 शिकायतों का पता नहीं लगाया जा सका है। उन्होंने कहा कि साक्ष्य के अभाव में स्थानीय अदालत के समक्ष नौ मामलों में अंतिम रिपोर्ट पेश कर दी गई है।
एसआईटी ने दंगे के विभिन्न मामलों में 522 आरोपियों की सूची भेजी है और स्थानीय पुलिस से इन्हें गिरफ्तार करने को कहा है। जारी झा ने कहा कि अदालत ने हत्या के 48 मामलों में 89 आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जबकि तीन आरोपियों के खिलाफ प्रक्रिया शुरू हो गई। बहरहाल, एसआईटी सूत्रों ने कहा कि बलात्कार के छह मामलों में 27 आरोपियों में से किसी को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 15:44