Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 15:50

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में हुए दंगों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सीबीआई से कहा है कि वह सोशल नेटवर्क वेबसाइट पर अपलोड किए गए फर्जी वीडियो के एक मामले के संबंध में फेसबुक से जानकारी हासिल करने की कोशिश करे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज झा ने रविवार को कहा कि एसआईटी ने राज्य सरकार से अनुमति लेने के बाद सीबीआई से कहा है कि वह कावल घटना के संबंध में वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के आईपी पते के बारे में अमेरिका आधारित वेबसाइट फेसबुक से जानकारी प्राप्त करे।
एसआईटी ने मुजफ्फरनगर और निकटवर्ती जिलों में हुए दंगों के मामले की जांच दो महीने पहले शुरू की थी। इन दंगों में 62 से अधिक लोग मारे गए थे और 40,000 लोग बेघर हो गए थे।
फर्जी वीडियो अपलोड करने और भड़काऊ भाषण देने के मामले में भाजपा विधायक संगीत सोम समेत 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ऐसा बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने एसआईटी से इस महीने तक अपनी जांच पूरी करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 15:50