मुजफ्फरनगर हिंसा: प्रभावितों में बांटे जाएंगे 7 करोड़ रुपये । Muzaffarnagar violence: 7 crore rupees as a relief will be distributed among victims

मुजफ्फरनगर हिंसा: प्रभावितों में बांटे जाएंगे 7 करोड़ रुपये

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा से प्रभावित परिवारों की अचल अथवा चल सम्पति को हुई क्षति की भरपाई तथा पुनर्वास के लिए छह करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव आरएम श्रीवास्तव ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि अचल संपत्ति को हुई क्षति के लिए पचास हजार, एक लाख और एक लाख रूपये से अधिक यानि तीन श्रेणियों में मुआवजा राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चल संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 25 हजार, 50 हजार और 50 हजार से अधिक तीन श्रेणियों में मुआवजा राशि का भुगतान होगा। श्रीवास्तव ने बताया कि सम्बंधित जिला प्रशासनों द्वारा दंगो में प्रभावित हुए लोगों को हुई चल और अचल सम्पति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों के मकान, दुकान, व्यवसाय और वाहनों का बीमा कराया गया है, उन्हें यह सहायता नहीं दी जाएगी और सहायता पाने वालों से यह शपथपत्र भी लिया जाएगा कि उन्होंने संबधित क्षति के लिए किसी बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति प्राप्त नहीं की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 08:41

comments powered by Disqus