Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 19:12
लखनऊ/मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते दिनों भड़की हिंसा के मामले में नामजद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुंवर भारतेंदु सिंह ने गुरुवार को जिला अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। बिजनौर से भाजपा विधायक कुंवर भारतेंदु मंदौड़ (मुजफ्फरनगर) में हुई महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नामजद हैं।
उन्होंने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) मुजफ्फरनगर की अदालत में इसी सप्ताह आत्मसमर्पण की अर्जी लगाई थी, जिस पर अदालत ने उन्हें 17 अक्टूबर तक का समय दिया था। भारतेंदु ने गुरुवार दोपहर अदालत पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। भारतेंदु की तरफ से जमानत की अर्जी दाखिल की गई, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
उल्लेखनीय है मुजफ्फरनगर हिंसा मामले में भाजपा के दो विधायक संगीत सोम और सुरेश राणा पहले ही जेल में बंद हैं। दोनों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में छेड़खानी की घटना में हुए विवाद के तूल पकड़ने के बाद विगत सात सितंबर को महापंचायत बुलाई गई थी। पंचायत से लौट रहे लोगों पर एक समुदाय के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 19:12