Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 20:07
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे यदि उनके साथ होते तो उनका आंदोलन और ताकतवर बना होता।
एक समाचार चैनल के साथ बातचीत में केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे अन्ना की कमी खलती है।’ पिछले साल लोकपाल आंदोलन के दौरान अन्ना और अरविंद दोनों साथ-साथ थे लेकिन अरविंद के राजनीति में आ जाने से अन्ना उनसे अलग हो गए। अन्ना हजारे ने अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर कहा था कि वह केजरीवाल के खिलाफ नहीं हैं क्योंकि वह एक अच्छे व्यक्ति हैं और उनकी छवि साथ-सुथरी है।
अन्ना ने हालांकि कहा कि केजरीवाल ने राजनीति का रास्ता चुना है और वह इसके समर्थन में नहीं हैं। अन्ना ने यह भी कहा था कि वह चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे।
First Published: Sunday, October 6, 2013, 20:07