Last Updated: Friday, May 23, 2014, 13:43

कोहिमा: तीन बार नगालैंड के मुख्यमंत्री रहने वाले नेफियू रियो ने अपने मंत्रिपरिषद के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। रियो ने 11 वर्ष से भी अधिक समय तक मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने हाल में हुए लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज के मद्देनजर इस्तीफा सौंपा है। रियो ने राज्यपाल अश्विनी कुमार को राजभवन में अपना और अपने मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपा।
उन्होंने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘ मैं तत्काल प्रभाव से नगालैंड सरकार के मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंप रहा हूं जिसका नेतृत्व मैं कर रहा हूं।’ इस दौरान उनके साथ नामित मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष और संसदीय मामलों के मंत्री कुझोलुजो नीनू थे।
राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने रियो का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। हालांकि उन्होंने रियो से वैकल्पिक प्रबंध होने तक पदभार संभालने का अनुरोध किया है। नगालैंड से लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित एकमात्र सदस्य रियो ने 60 सदस्यीय विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया। विधानसभा अध्यक्ष छोटीसुह साजो ने कहा,‘ मैंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 13:43