नगालैंड सरकार शांति प्रक्रिया के लिए कटिबद्ध: पट्टन

नगालैंड सरकार शांति प्रक्रिया के लिए कटिबद्ध: पट्टन

कोहिमा : एनपीएफ नीत डेमोक्रेटिक एलायंस आफ नगालैंड (डीएएन) सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार जारी शांति प्रक्रिया के प्रति कटिबद्ध है और उसने नगा राजनीतिक समूहों से संघर्ष विराम के स्‍थापित नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा।

कल दीमापुर में चुमुकेदिमा पुलिस परिसर में पुलिस महानिदेशक बेसेसायो केजो सहित अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों से नवनियुक्त गृह मंत्री वाई पट्टन ने कहा कि राज्य सरकार जारी शांति प्रक्रिया के प्रति कटिबद्ध है। लेकिन नगा राजनीतिक समूहों को सरकार के खुलेपन का अनुचित लाभ नहीं उठाना चाहिए और संघर्ष विराम के स्थापित नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि संघषर्विराम का मतलब किसी व्यक्ति या संगठन की आपराधिक गतिविधयों को माफ करने से नहीं है। पट्टन ने कहा कि मैं हमारे लोगों को नए क्षितिज में लाने के लिए आपका सहयोग और समर्थन मांगता हूं। उन्होंने अधिकारियों से जनता, नागरिक समाज के लोगों और गैर सरकारी संगठनों के साथ करीबी संबंध रखने को कहा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 14:44

comments powered by Disqus